छत्तीसगढ़
पीजी कॉलेज में एकता दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- शहर के पीजी कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सरदार पटेल के विचारों और उनके राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया।इसके साथ ही महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता से संबंधित रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महाविद्यालय की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी मंजूदेवी कोचे, डॉ.ऋचा मिश्रा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान कर एकता का संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम में प्रो.नरेंद्र कुमार कुलमित्र, प्रो.चंदन गोस्वामी, प्रो.मुकेश कामले आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100