पं. जवाहर लाल नेहरु उत्कर्ष योजना अंतर्गत परीक्षा परिणाम के संबंध में दावा आपत्ति 14 मार्च तक

पं. जवाहर लाल नेहरु उत्कर्ष योजना अंतर्गत परीक्षा परिणाम के संबंध में दावा आपत्ति 14 मार्च तक
कवर्धा, 13 मार्च 2024। पं. जवाहर लाल नेहरु उत्कर्ष योजनान्तर्गत प्रवेश परीक्षा शिक्षा सत्र 2023-24 अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जिला स्तर पर 10 मार्च को शासकीय हाईस्कूल कैलाश नगर कवर्धा में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर कार्यालयीन सूचना पटल पर परीक्षा परिणाम चस्पा किया गया है। परीक्षा परिणाम के संबंध में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो 14 मार्च 2024 तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के कार्यालय में दावा आपत्ति किया जा सकता है। निर्धारित अवधि में दावा आपत्ति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में परीक्षा परिणाम को अंतिम मान्य करते हुए मेरिट सूची विभागाध्यक्ष कार्यालय को प्रेषित की जाएगी।