Uncategorized

Raisen Accident News: रायसेन बारात हादसा.. मृतकों को 4-4 लाख रुपये की मदद.. घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता, मंत्री पहुंचे अस्पताल..

रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन में एक बारात में तेज रफ्तार ट्रक के घुस जाने पर 6 लोगों की मौत के बाद सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का राशि का ऐलान किया हैं। राज्य शासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख जबकि घायलों के लिए 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया हैं। (Raisen Accident News) वही इस हादसे के बाद शासन के मंत्री विश्वास सारंग एम्स अस्पताल पहुंचे और घायलों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Read More: IPS Amresh Mishra News: आईजी अमरेश मिश्रा को दो और बड़ी जिम्मेदारी.. दी गई EOW और ACB की कमान, देर रात जारी हुआ आदेश

गौरतलब हैं कि सोमवार को मध्यप्रदेश के रायसेन में एक ट्रक बारात में घुस गया था। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर जबकि की अस्पताल में मौत हो गई थी। वही इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए थे। इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। इनमें से 7 घायलों को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 4 गंभीर घायलों को भोपाल एम्स भेजा गया है।

Read More: RPSC Recruitment 2024: पीटीआई और लाइब्रेरियन के विभिन्न पदों पर कल से शुरू हो रहा आवदेन, यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स 

हादसा सुल्तानपुर के पास खमरिया गांव में सोमवार रात 9 बजे हुआ। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि गांव में पूर्व सरपंच रघुवीर अहिरवार की लड़की शिवानी की शादी थी। यहां नर्मदापुरम जिले के आंचलखेड़ा से बारात आई थी। (Raisen Accident News) बारात में साइड में लाइट पकड़ने वाले लोग ट्रक की चपेट में आ गए। इनमें से 6 लोगों ने दम तोड़ दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button