Uncategorized

PM Modi on Pahalgam Attack: ‘आतंकियों की बची हुई जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे..’ पहलगाम हमले के गुनहगारों को पीएम मोदी ने दी चेतावनी

PM Modi on Pahalgam Attack/ Image Source: IBC24

PM Modi on Pahalgam Attack: बिहार। आज पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी पहुंचे। यहां उन्होंने अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई। वहीं, सभा को संबोधित करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इसके बाद पीएम ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कई बड़ी बातें कही।

Read More: PM Modi on Pahalgam Attack: “पहलगाम के आतंकियों और साजिश रचने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी” बिहार में PM मोदी की हुंकार

पीएम मोदी ने कहा कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है। कारगिल से कन्याकुमारी तक सबका दुख एक जैसा है। पहलगाम में आतंकियों ने मासूमों को निशाना बनाया गया। पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।”

Read More: PM Modi Speech on Terror Attack: बिहार में PM मोदी ने क्यों दिया अंग्रेजी में भाषण?.. हमले पर आखिर किसे दिया सीधा और साफ़ सन्देश.. आप भी सुनें

पीएम मोदी ने कहा कि, शांति और सुरक्षा देश के विकास के लिए सबसे जरूरी है। आतंकियों को सजा मिलकर रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि, आतंकियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों की बची हुई जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे। बिहार से पूरी दुनिया को संदेश देते हुए पीएम ने कहा कि, भारत हर आतंकी को ढूंढकर सजा देगा। एक-एक आतंकी की पहचान करेंगे, सजा देंगे। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।

Related Articles

Back to top button