बॉलीवुड के दो दिग्गत एक्टर छत्तीसगढी फिल्म आखरी फैसला में करने जा रहे हैं अभिनय
बॉलीवुड के दो दिग्गत एक्टर छत्तीसगढी फिल्म आखरी फैसला में करने जा रहे हैं अभिनय
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/03/film-aakhri-faisla-780x470.jpg)
बिलासपुर। बॉलीवुड के दो दो खूंखार विलेन की खलनायकी अब छत्तीसगढी फिल्म में भी देखने को मिलेगी। जी हां आप सही पढ रहे है। आपको बता दे कि 90 दशक की सबसे ब्लॉक बास्टर एवं राजकुमार व नाना पाटेकर अभिनीत हिन्दी फिल्म तिरंगा के प्रलयनाथ गुन्डास्वामी दीपक शिरके एवं धर्मेन्द्र व सन्नी देओंल के साथ कई फिल्मों में खलनायकी कर चुके फिल्म अभिनेता अब्दुल ग्फ्फार खान बिलासपुर के आस पास बन रही छत्तीसगढी फिल्म आखिरी फैसला में खूंखार विलेन का रोल करने जा रहे है। इसमें जहां एक ओर गेन्डास्वामी अस्पताल के संचालक रहते है वहीं गफ्गार इसमें डॉन की भूमिका निभा रहे है। ज्ञातव्य हो कि अब छॉलीवुड में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं को बुलाकर उनसे रोल करवाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इससे पहले मनोज ले आउट के मनोज राजपूत द्वारा निर्मित छत्तीसगढी फिल्म जो हॉल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म गांव के जीरो शहर मा हिरो में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता भगवान तिवारी ने और फिल्म राधेश्याम में हिन्दी फिल्म आशिकी फेम राहुल रॉय अभिनय कर चुके है।
छॉलीवुड में सबसे पहले बॉलीवुड के अभिनेताओं रज्जाक खान, मुश्ताक खान और शहजाद खान को खलनायक बिलासपुर के ही प्रसिद्ध डायरेक्टर शिवनरेश केशवरवानी ने बनाया था, इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर गुफी पेंटल सहित और भी बॉलीवुड के कई अभिनेता छत्तीसगढी फिल्मों में एक्ट कर चुके है। इन दिनों भाई भाई फिल्म प्रोडकशन के बेनर तले एवं डी के देवांगन द्वारा निर्मित और प्रसिद्ध डायरेक्टर आदिश कशयप द्वारा निर्देशित छत्तीसगढी फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग बिलासपुर के आगे रतनपुर रोड में स्थित ग्राम बोनी के एवं आस पास के क्षेत्रों में जोर शोर से प्रारंभ हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग रानीगांव, बिलासा एयरपोर्ट, खूंटा घाट, सहित बिलासपुर के आसपास बिलासपुर सिटी के आस पास ही होगी। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें दो दो बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर के साथ छॉलीवुड के कई सुप्रसिद्ध अभिनेता अपने अभिनय का जलवा दिखायेंगे। वहीं फिल्म में एकशन के लिए दक्षिण के सबसे सुप्रसिद्ध फाईट मास्टर सतीश अन्ना को बुलाया गया है, यानि की इस फिल्म में भी दक्षिण भारतीय फिल्मों के जैसा एकशन भी दर्शकों को मिलेगा। फिल्म के प्रोडयूसर डी के देवांगन ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस फिल्म के डायरेक्टर प्रसिद्ध निर्देशक आदित्य कश्यप कर रहे है। वही इसकी सहनिर्माता यामिनी गणपति देवांगन है। प्रोडयूसर श्री देवांगन ने आगे बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड के दो जबर्दस्त एक्टर तिरंगा फिल्म के गेन्डा स्वामी यानि दीपक शिरके एवं हिन्दी फिल्मों यमला पगला दिवाना सहित धर्मेन्द्र, सन्नी देओल के साथ कई फिल्मों के साथ ही नया रामायण में कुंभकरण का रोल अदा करने वाले अब्दुल गफ्फार खान पहली बार किसी छत्तीसगढी फिल्म यानि आखिरी फैसला में अभिनय कर रहे है। ज्ञातव्य हो कि 90 की दशक की ब्लॉक बस्टर राजकुमार व नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म तिरंगा में प्रलयनाथ गुंडा स्वामी का ऐसा जर्बस्त अभिनय किया था कि इस फिल्म में रातो रात स्टार बन गये थे और खलनायकी की दुनिया में तहलका मचा दिया था। उसके बाद कई फिल्मों में लगातार खूंखार विलेन का भूमिका अदा की। आपको बता दें इस फिल्म आखरी फैसला में सस्पेंस भी है जिसका भेद बाद में खुलता है कि गेन्डा स्वामी उर्फ दीपक शिरके एक खलनायक है जो एक अस्पताल के प्रमुख संचालक है। ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि गेन्डा स्वामी किस प्रकार और क्या रोल किये है? फिल्म के डायरेक्टर आदिश शर्मा ने बताया कि इस फिल्म के हिरों रवि साहू, अमित चक्रवर्ती, गण्ेाश देवांगन, जिमीकांदा वाला तरूण देवांगन और हिरोईन दीक्षा जयसवाल, सोनाली सहारे,सिमरन देवागन,करिश्मा सार्वा है। वहीं इस फिल्म में छत्तीसगढी एवं भोजपूरी के सुपर अभिनेता प्रदीप शर्मा, सलीम अंसारी, जेठू साहू, लक्की राजा उपासना वैष्णव, बुधवारा देवांगन, अजय शर्मा, उषा विश्वकर्मा, सरला सेन, महावीर सिंह चौहान, उर्वशी साहू,भानुमति कोसरे, अशोक साहू, चारू दुबे, अखिलेश वर्मा सहित छॉलीवुड के और कई प्रसिद्ध एक्टर इसमें अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे है। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में प्रदीप शर्मा सरपंच बने है जबकि लक्की राजा फूफा, उपासना वैष्णव हिरोइन की मों, बुधवारा देवांगन हिरोइन दीक्षा जायववाल की मां की रोल निभा रही है।