छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसपी ठाकुर ने किया पुलिस फोटोग्राफर रामगोपाल की पांचवी पुस्तक का विमोचन

अपराधों के अनुसंधान में विवेचको के लिए अह्म साबित होगी यह पुस्तक-प्रशांत ठाकुर

भिलाई। सोमवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई के सभाकक्ष में लॉकडाउन का पालन करते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस व वीडियोग्राफर रामगोपाल पटेल द्वारा संपादित रंगीन सचित्र पॉंचवीं पुस्तिका का विमोचन किया है। जिसका शीर्षक वन जीवन का स्त्रोत तथा वन्य जीव अपराध-अनुसंधान है। इस दौरान एसपी ठाकुर ने कहा कि यह पुस्तिका महत्वपूर्ण विषय पर सार्थक जानकारियों के साथ-साथ रंगीन सचित्र तैयार की गई है। निश्चित रूप से विषय सम्बन्धी अपराधों के अनुसंधान में विवेचको के लिए अह्म साबित होगी। पुस्तिका में वन मनुष्य के जीवन में क्यों महत्वपूर्ण है तथा पर्यावरण, कोरोना के विषय पर भी सार्थक जानकारी दी गई है।

एसपी ने फोटोग्राफर पटेल के द्वारा तैयार कि गई उकृष्ट एवं  सार्थक पुस्तिका के लिए शुभकामना देकर उनके उत्साह, लगन, परीश्रम, दृढइच्छा शक्ति की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त किया कि इसी तरह आगे भी किसी महत्वपूर्ण विषय पर विभाग के लिए सार्थक एवं उत्कृष्ट पुस्तिका का निर्माण किए जाने का प्रयास करते रहेंगे। एएसपी  रोहित झा ने पुलिस फोटो ग्राफर पटेल के कार्यो की प्रशंसा की। इसके अलावा ग्रामीण एएसपी लखन पटले भी पूर्व की चार पुस्तिकाओं का भी जिक्र करते हुए शुभकामना दी।

इसके अलावा एएसपी आईयूसीएडब्लू श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम,डीएसपी प्रवीर चन्द्र तिवारी ने रामगोपाल पटेल के महत्वपूर्ण कार्यो एवं प्रयासो के बारे में एसपी को अवगत कराया। इसके अलावा फोटोग्राफर रामगोपाल पटेल ने कहा कि हमारे वरिष्ठ अधिकारियों की महानता है जो मुझे इतना सम्मान दे रहे हैं। अधिकारियों की प्रेरणा, मार्गदर्शन, स्नेह और आर्शीवाद के बिना पुस्तिका का निर्माण किया जाना संभव ही नही था। सभी वरिष्ठ जनों का आभार जताया है। कार्यक्रम में सीएसपी भिलाई नगर अजीत यादव,सीएसपी छावनी विश्वास चन्द्राकर,सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला,मुख्यालय डीएसपी शौकत अली,एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरपुंजे,ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह,रक्षित केन्द्र दुर्ग निलेश द्विवेदी,भिलाई नगर थाना प्रभारी श्रीनाथ त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button