लोकसभा में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है – लखन बघेलमहासमुंद – युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी लखन बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। पिछली चुनाव में भी कांकेर, राजनांदगांव एवं अन्य सीटो पर हार का अंतर कम है कांग्रेस की स्थिति बीजेपी से मजबूत नजर आ रही है। बघेल ने कहा कि पिछली विधानसभा में हार जीत में वोट का प्रतिशत कम था । छत्तीसगढ़ में अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्रों से आते है और ग्रामीण में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है।