कवर्धा

पल्स पोलियों अभियान 03 से 05 मार्च तक

एक लाख तेरह हज़ार बच्चो की पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

कवर्धा, 02 मार्च 2024। भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का क्रियान्वयन कबीरधाम जिले में 03, 04 एवं 05 मार्च 2024 को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी। 03 मार्च को पोलियों बूथ में तथा 04 एवं 05 मार्च 2024 को छुटे हुए बच्चों को घर-घर भ्रमण कर पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि आप अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की वैक्सीन अवश्य पिलवाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज, जिला ने बताया कि विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत 28 हजार 485, बोड़ला 24 हजार 749, स.लोहारा 20 हजार 329 तथा पण्डरिया में 39 हजार 484 कुल 1 लाख 13 हजार 47 बच्चो को कार्ययोजना अनुसार पोलियो की वैक्सीन पिलायी जाएगी। उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में दिनांक 19 फरवरी 2024 को जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत व अन्य संबंधित विभाग से समन्वय कर समस्त 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाए जाने निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button