कवर्धा

विधायक भावना दीदी के अथक प्रयास से मिली किसानों को सौगात

विधायक भावना दीदी के अथक प्रयास से मिली किसानों को सौगात
गन्ना किसानों के बकाया राशि की किश्त जारी होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई

पंडरिया शक्कर कारखाने में गन्ना बेचने वाले किसानों के बकाया राशि के भुगतान के लिए विधायक भावना दीदी ने विधानसभा में प्रमुखता से विषय को उठाया और ध्यानाकर्षण करते हुए किसानों को बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की थी. इसी कड़ी में आज 15 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि किसानों के भुगतान हेतु जारी की गई है जिससे उन्हें 17 दिसंबर 2023 तक पूर्ण भुगतान प्राप्त हुआ है सोमवार तक लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि और जारी की जाएगी जिससे शेष भुगतान भी किसानों को जल्द मिलेगा.

किसानों को हो रही समस्या के प्रति संवेदनशील विधायक भावना दीदी के इस सार्थक प्रयास से किसानों को बड़ी राहत मिली है. बकाया भुगतान से उन्हें आर्थिक समस्या हो रही थी, भावना दीदी के प्रयास और भुगतान की राशि मिलने से उनके चेहरों में मुस्कान आई है. एक जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जो दूसरों की पीड़ा को खुद की पीड़ा समझे, समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहें. किसानों को मिली इस सौगात के लिए भावना दीदी का आभार और क्षेत्रवासियों को बधाई…

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button