छत्तीसगढ़

सावन में चल रही रामायण कथा

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सुहेला- स्थानीय लक्ष्मी नगर में श्रावन मास के तृतीय सोमवार के अवसर पर रामायण कथा आयोजित किया गया। आमंत्रित श्रृंगार मानस परिवार करमदा के रामायण व्याख्याकार मालिकराम वर्मा ने बताया कि जो मनुष्य राम का नाम मंत्र स्वरूप अपने में धारण करता है और जीवन में अमल करता है वह सभी अवगुणों व द्वेषों से दूर रहता है और वही व्यक्ति परमात्मा को प्राप्त करता है। इस युग में राम के नाम लेने से ही जीवन सार्थक हो सकता है। रामचरित मानस में तुलसीदास ने कहा है कि आज व्यक्ति अपने नाम के पीछे है परंतु यही भाव से परमात्मा के नाम में हो तो मनुष्य का उद्घार हो सकता है। आज के युग में मनुष्य माया के दलदल में इस तरह फंस चुका है कि कितनी भी कोशिश करें वह नहीं निकल सकता है परंतु राम जपने से ही इस माया के जाल से मुक्त हो सकते हैं। रामायण के सभी पात्रों में जीवन में हम अच्छे जीवन जिए इसकी प्रेरणा मिलती है। भारतीय गौ क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष सेवाराम वर्मा ने गौ माता की महिमा व गौ के गोबर, मूत्र से बनने वाले औषधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर आयोजक घनश्याम ट्रेडर्स के संचालक सेवाराम वर्मा, लक्ष्मण वर्मा , दानीराम वर्मा, नेतेंद्र वर्मा, श्रीराम वर्मा, सनत सोनी, मालिक राम यादव, लखन वर्मा, घनश्याम वर्मा, दीपक वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी देखें 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button