छत्तीसगढ़
स्कूल में शिक्षक ने पी शराब, कहा-जाओ कलेक्टर को दिखा दो वीडियो
बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचहा स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षक प्रधान पाठक के सामने ही स्टाफ रूम में शराब पीने लगा। शराब के नशे में उसने विद्यार्थियों के सामने भी हंगामा किया। इसकी सूचना पर पहुंचे गांववालों और वीडियो बना रहे युवक को धमकियां भी दी। स्कूल में शिक्षक के शराब पीने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें शराबी शिक्षक कहा रहा है कि जाओ वीडियो कलेक्टर को दिखा दो। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचहा में सहायक शिक्षक संतोष कुमार केवट केंवट की पोस्टिंग है। बुधवार को वे शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे। इसके साथ ही वे अपने साथ भी शराब लेकर स्कूल आए थे।