चलेगी आंधी-होगा वज्रपात, इन राज्यों में बादलों की गरज के साथ मूसलाधार बारिश, बर्फबारी की भी भविष्यवाणी
नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज बहुत ही तेजी से बदलता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने के कारण यूपी के कई जिलों में आंधी-बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए 2 मार्च तक बारिश, बर्फबारी और तूफ़ान को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा। दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ ही आंधी की भी संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, आज और कल रात में बारिश की भी संभावना जताई गई है। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। स्काईमेट के अनुसार 1 और दो मार्च को दिल्ली एनसीआर में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। थोड़ी सर्दी के बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो तो शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी 1 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा इन राज्यों में बारिश के साथ ही बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
आईएमडी के मुताबिक, 1 और 2 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है। कश्मीर में खराब मौसम को देखते हुए घाटी के स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां भी चार दिनों के लिए बढ़ा दी हैं। स्कूल, जो 1 मार्च को तीन महीने की शीतकालीन छुट्टियों के बाद फिर से खुलने वाले थे, अब सोमवार को फिर से शुरू होंगे।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज हल्की और भारी वर्षा के साथ ही बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि कल भारी वर्षा और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।
पूर्वोत्तर भारत में, अगले छह दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की, मध्यम वर्षा, बर्फबारी होने की संभावना है और 4 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कल यानी 2 मार्च को पंजाब में भारी बारिश को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी के अनुसार, 2 मार्च तक मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा में अलग-अलग जगहों पर हल्की, मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की गई है। 1 और 2 मार्च को मराठावाड़ा में अलग-अलग ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है।