पीएम किसान उत्सव दिवस पर जारी हुआ पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वे किश्त की राशि
कवर्धा, 29 फरवरी 2024। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 फरवरी 2024 को यवतमाल महाराष्ट्र से देश के करोड़ों किसानों के खाते में सीधे पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किश्त की राशि हस्तांतरित किया। कबीरधाम ज़िले के पी एम सम्मान निधि योजना अंतर्गत 1 लाख 14 हजार 319 कृषको के खाते में 24 करोड़ 37 लाख की राशि हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल माध्यम से कृषकों से संवाद भी किया। ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में ज़िले के कृषक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री भुनेश्वर चंद्राकर, उप संचालक कृषि श्री राकेश शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र श्री बी.पी.त्रिपाठी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा श्री बी.एस.परिहार, कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोज़ित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं माँ शारदा के छायाचित्र पर पुष्पअर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा इस योजना की महत्ता बताते हुए कृषकों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में केविके एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।