Uncategorized
स्व उदयराम वर्मा जी का 39 पुण्यतिथि मनाया गया


दुर्ग – आज ग्राम सेलूद के उदय राम स्मृति स्थल में स्व उदयराम वर्मा जी का 39 पुण्यतिथि मनाया गया, इस अवसर पर श्री पंथ राम वर्मा भूदान समिति के पूर्व अध्यक्ष , सेलूद ग्राम पंचायत सरपंच खेमलाल साहू, उपसरपंच रमेश कश्यप, सचिव महेंद्र साहू सचिव, पंच सुभाष बंछोर, लोचन वर्मा, तारेंद्र बंछोर, कमला बघेल, सरोज बघेल, यशवंत बघेल, राजेन्द्र वर्मा, पूनम वर्मा, द्वारिका साहू, घनश्याम पटेल, संजय बंछोर, जीवराखन वर्मा, संजू साहू, पोषण चंदेल, संदीप वर्मा, हरि ठाकुर, श्याम वर्मा, गयराम धनकर, हरि ठाकुर, लखन सेन, महेश बंछोर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे l




