।। जीत गई जनता, जीत गया विश्वास ।।
कवर्धाकुंडा ,जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में विगत महिना भर से सरपंच के स्थानापन्न चुनाव को लेकर चर्चा में रहा जिसमें आज पूर्ण विराम लग चुका है विगत पंचायत चुनाव में इस पंचायत में अनुसूचित जनजाति मुक्त आरक्षित होने से एवं कोटे का अभ्यर्थी नहीं होने से पंचों के द्वारा सर्वसम्मति से उप सरपंच जलेश्वर चंद्राकर को प्रभारी सरपंच बनाया गया था जिस पर कुछ लोगों के द्वारा चुनाव महज आठ से दस माह शेष रहने पर चुनाव की आवश्यकता महसूस किया गया तब की स्थिति में स्थानापन्न चुनाव का मांग किया गया जिस पर पंडरिया जनपद सीईओ के द्वारा आदेश क्रमांक/4869/ पंचा.स./ स्था./ज. प.2024 के तहत चुनाव का आदेश जारी किया गया जिसमें दिनांक 26 फरवरी को ग्राम पंचायत पेंड्रीकला भवन में उपस्थित समस्त पंचों के बीच निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें अभ्यर्थी के रूप में पूर्व प्रभारी सरपंच जलेश्वर चंद्राकर एवं श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर दो नामांकन आया जिसमें से 11 पंचों ने पूर्व में रहे सरपंच जलेश्वर चंद्राकर के पक्ष में 11 मत डाले वहीं पर श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर को कल 01 मत प्राप्त हुआ इस तरह से पीठासीन अधिकारी के द्वारा जलेश्वर चंद्राकर को स्थानापन्न सरपंच की नियुक्ति प्रमाण पत्र दी गई इस निर्वाचन से जलेश्वर चंद्राकर के विरोध करने वाले एवं शिकायत करने वाले शायद धोखे में रहे होंगे कि उन्हें हटाने के लिए उनके विपक्ष में मत आ जाएगा जबकि ऐसा नहीं हुआ इससे ज्ञात होता है कि जलेश्वर चंद्राकर का कार्यकाल एवं जनता के प्रति व्यवहार साथ ही केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा जारी प्रत्येक निर्माण अथवा जनता को दिया जाने वाला सुविधा पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक चंद्राकर के द्वारा पहुंचाया जा रहा है तभी समस्त पंचों ने उन्हें सरपंच के लिए एक बार फिर चयन किया इस चयन से पंचों के साथ ही साथ ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में हर्ष एवं खुशी का माहौल है निर्वाचन समाप्त होने के पश्चात जलेश्वर चंद्राकर के समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर लड़िया जलाकर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की