भोले बाबा की बारात में शामिल होने भिलाई आएगी प्रदेश सरकार आएंगे सीएम और गृहमंत्री, दया ने दिया निमंत्रण, 8 को निकलेगी भव्य भोले की बारात
भोले बाबा की बारात में शामिल होने भिलाई आएगी प्रदेश सरकार आएंगे सीएम और गृहमंत्री, दया ने दिया निमंत्रण, 8 को निकलेगी भव्य भोले की बारात
भिलाई। भोले बाबा की बारात में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार भिलाई आएगी। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय की। उनके साथ डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा भी भिलाई आएंगे। दोनों ने आयोजन में शामिल होने के लिए आश्वासन दे दिए हैं। आने वाले 8 मार्च को भिलाई में भोले बाबा की बारात निकलेगी। उसके लिए आमंत्रण कार्ड देने का दौर शुरू हो गया है। दया सिंह ने सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा को एकसाथ आमंत्रण कार्ड दिया। दोनों बेहतरीन कार्ड देकर आयोजन की तारीफ किए। चूंकि, सीएम विष्णुदेव साय पहले भी भोले बाबा की बारात में शामिल होने के लिए भिलाई आ चुके हैं। वहीं सावन सोमवार को भिलाई के राजराजेश्वरी मंदिर में विशेष महाभिषेक होता है। उस महाभिषेक में सीएम साय अपने परिवार के साथ शामिल होने के लिए आते हैं। दया सिंह ने बताया कि, आयोजन की तैयारी जोरशोर से चल रही है। समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। आयोजन की खास बातें देशभर की अलग-अलग झांकी आ रही है भोले बाबा की बारात में, छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकार देंगे प्रस्तुति। प्रसिद्ध सिंगर दिलीप षड़ंगी अपनी टीम के साथ संगीत संध्या के दिन प्रस्तुति देंगे। इसके लिए विशेष तैयारी चल रही है। भोले बाबा की बारात वाली रात सुप्रसिद्ध लोक गायक दुकालू यादव भी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे। भोले बाबा की विशेष झांकी देखने को मिलेगी। डीजे और धुमाल का विशेष आकर्षण होगा। दुर्ग-भिलाई के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी लोग आएंगे झांकी का हिस्सा बनने के लिए।