कबीरक्रांति संपादक डी एन योगी के बड़े भाई निर्गुण नाथ योगी पंचतत्व में लीन
कवर्धा कबीरधाम हमारे पुज्य बड़ेभाई श्री निर्गुण नाथ योगी जी आज हमारे बीच नहीं रहे 16 तारीख़ नर्मदा जयंती के शुभ तिथि पर रात्रि 11,45 बजे, मोक्षधाम कांशी में अपने पंच भौतिक शरीर को त्याग कर शिवतत्व में विलीन हो गये! आज 17 फरवरी को सुबह 10 बजे हरीशचंद्र घाट कांशी में उन्हें जल समाधि साधु संतों एवं परिवारजनों के बीच दी गई 💐🙏
बता दे रानीसागर मंदिर में पुजारी के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके है। अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
भगवान् शिव गोरक्ष पुणयात्मा को अपने चरणों में स्थान देकर दिब्य मोक्षपद प्रदान करें
धनेश्वर नाथ योगी संपादक कबीरक्रांती
हरिहर नाथ योगी पुत्र एवं समस्त पुत्र
वही जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा और पत्रकार जगत से जुड़े साथी संपादक एवम श्रमजीवी संघ कबीरधाम के जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने भी श्रद्धांजलि देते हुए मृतक के आत्मा की शांति की प्राथना की है