उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा के निर्देश पर महिलाओं और छात्राओं को मिल रही है सुरक्षित आवागमन की सुविधा
महिलाओं और छात्राओं ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और पंडरिया विधायक श्रीमती भावना को किया धन्यवाद ज्ञापित
कवर्धा, 16 फरवरी 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा के निर्देश पर कबीरधाम जिले के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत संचालित होने वाले बसों में परमिट शर्तो के तहत बसों में महिलाओ, छात्राओं के लिए सीट आरक्षित किया गया। जिले के महिलाओं और छात्राओं ने सुगम व सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और पंडरिया विधायक श्रीमती भावना को धन्यवाद ज्ञापित किया है। परिवहन विभाग द्वारा लगातार इस संबंध में बसों का जांच भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे व जिला परिवहन अधिकारी श्री एमएल साहू कुशल मार्गदर्शन में परिवहन निरीक्षक श्री रामचंद्र कुंजाम के द्वारा आज बसों का औचक जांच कार्यवाही किया गया। उन्होंने वाहन चालक को माहिलाओं एवं छात्राओं को यात्रा के दौरान सीटो पर बैठाते हुए उक्त के संबंध में समझाईश दी गई साथ ही परमिट शर्तो के अनुसार निर्देश का पालन करते हुए यात्री बस का संचालन करने के निर्देश दिए गए।