खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन

जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन

दुर्ग 16 फरवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के तकनीकी शैक्षाणिक  संस्थानो (आई टी आई , पॉलीटेक्निक ) के विद्यार्थियों हेतु जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन आगामी 24 फरवरी को संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस में किया जाएगा । इसमे 15 कंपनियों की लगभग 1000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी। इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के सेलेक्शन के लिए प्री काउंसलिंग और साक्षात्कार की तैयारी हेतु जिला प्रशासन की पहल पर आई टी आई क्लस्टर वार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस हेतु 4 क्लस्टर क्रमशः आई. टी. आई. भिलाई, आई. टी. आई. दुर्ग, आई. टी. आई पाटन और धमधा बनाए गए है, जिनमे नजदीकी आई. टी. आई. के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। 16 फ़रवरी को आई. टी. में  इस सत्र का आयोजन किया गया जिसमें 235 विद्यार्थी उपस्थित रहे । आगामी 20 एव 21 तारीख को क्रमशः आई. टी. आई. दुर्ग औऱ आई. टी. आई. धमधा एवं पाटन में इसका आयोजन किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button