*थानखम्हरिया में हुई बजरंग दल कार्यकारणी की घोषणा*

*बेमेतरा -:* जिले के थानखम्हरिया में बजरंग दल जिला सह संयोजक नितेश सोनी के नेतृत्व में 330 कार्यकर्ताओं ने ली बजरंग दल व विहिप की सदस्यता लिए धर्म रक्षा व गौ रक्षा को संकल्प
दिनाँक 21/08/22 को विहिप बजरंग दल की महा बैठक रखी गयी थी जिसमे मुख्य अतिथि रतन यादव, मती ज्योति शर्मा सहित बेमेतरा जिला अध्यक्ष आदित्य राजपूत,उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान, दीपक तिवारी दुर्गेश देवांगन कवर्धा बजरंगी, एवं साथ ही नगर अध्यक्ष व वरिष्ठजनों की उपस्थिति में घोषणा करते हुए बजरंगीयो को जिला उपाध्यक्ष कुश कश्यप, एवं थानखमरिया प्रखंड संयोजक फागु राम सिन्हा ,सह संयोजक हीरा वर्मा , अध्यक्ष राजा सिन्हा, उपाध्यक्ष अपूर्व पांडेय, गौ रक्षा प्रमुख धीरज साहू, आदि बजरंग दल, विहिप के दायित्व दिए गए व बजरंग दल प्रमुख रतन यादव ने सभी बजरंगी भाइयों को दिए आशीष नवीन दायित्व पर दिए शुभकामनाएं कहा विधर्मियों के खिलाफ एकता होकर लड़ाई लड़े निश्चित ही सफलता मिलेगी हिन्दूत्व को आगे बढ़ाए मेहनत करते रहे । बेमेतरा सह संयोजक नितेश सोनी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी अपने दायित्व का पूरी मेहमत ईमानदारी से निर्वहन करेंगे, निस्वार्थ भाव से कार्य करे राजनीति से बचे हमे बहुत आगे जानी है इसी प्रकार विधर्मियों को पराजित कर ,अपने धर्म को हिंदुत्व को आगे बढ़ानी है बजरंगियों ने पूरी जोर शोर से किये बजरंग दल में प्रवेश विजय रैली निकालकर किये भव्य स्वागत साउंड सिस्टम के साथ लगाए श्री राम के जयकारे हिन्दू एकता की परिचय देते हुए किये नगर भ्रमण ।