‘‘गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़’’ अभियान अंतर्गत ई-शिक्षार्थियों का आनलाइन बाह्य मुल्याकंन परीक्षा
कोण्डागांव । कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के मार्गदर्शन एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नुपुर राशि पन्ना के दिशा निर्देश में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक ई-साक्षरता केन्द्र (आश्रय स्थल) कोण्डागांव में प्रशिक्षणरत डिजिटल ई साक्षरों की आनलाइन बाह्य मुल्याकंन परीक्षा केन्द्र कलेक्टोरेट भवन कोण्डागांव में 31.10.2019 को आयोजित करायी गई। जिसमें चतुर्थ बैच के 25 शिक्षार्थी तथा तृतीय बैच का 1 शिक्षार्थी कुल 26 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
ज्ञात हो कि देश में पहली बार शहरी क्षेत्र के डिजिटल असाक्षरों के लिए मुख्यमंत्री शहरी क्रियात्मक साक्षरता कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के 36 केन्द्रों में शुरु किया गया है। जिसमें शिक्षार्थियों को कम्प्युटर, टेबलेट, मोबाइल सहित अन्य डिजिटल डिवाइस को चलाना, आनलाईन भुगतान, टिकिट बुकिंग, बिजली बील भुगतान, सोशल मिडिया, फेसबुक, वाटसअप आदि का उपयोग करना, सिखाया जाता है। एक माह के पाठ्यक्रम के पश्चात उनकी आंतरिक मुल्यांकन एवं आनलाईन बाह्य मुल्यांकन परीक्षा सम्मपन करायी जाती है।
उक्त आनलाईन बाह्य मुल्यांकन परीक्षा के अवसर पर जिला मिशन समन्वयक महेन्द्र पांण्डे, जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार राठौर, प्रभारी अधिकारी नारायणस देवानाथ वरिष्ट व्याख्याता वेणुगोपाल राव, अनुप श्रीवास्तव, गुडिया राम नेताम, सुन्दर राव उपस्थित थे।