प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 16 वें किस्त के लिए “ई-केवायसी’’ अनिवार्य
कवर्धा, 14 फरवरी 2024। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पंजीकृत पात्र कृषकों को आगामी 16 वें किस्त प्राप्त करने के लिए पी.एम.किसान पोर्टल में “ई-केवायसी’’, बैंक खाते में आधार सिंडिग एवं जमीन दस्तावेज (लैंड सिंडिग) अनिवार्य किया गया है। जिसके के लिए ग्राम स्तर पर 21 फरवरी 2024 तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
कृषि विभाग के उप संचालक श्री आर. के. शर्मा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि योजनांतर्गत पंजीकृत पात्र कृषक जिनका ई-केवायसी एवं भूमि संबंधी दस्तावेज लंबित है, वे सभी क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर या ई-केवायसी हेतु नजदीकी च्वाईस सेंटर अथवा (पीएम किसान) के पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी योजना में पंजीकृत अपने आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर का उपयोग कर ओटीपी के माध्यम से ई-केवायसी कर सकतें है। बैंक खाते से आधार सिंडिग के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता खुलवा कर योजना का निरंतर लाभ प्राप्त कर सकते है।