Uncategorized

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिसाली में कूद का आयोजन

भिलाई – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिसाली में सृष्टि जागरण समिति सेक्टर एक और ओजस महिला समिति रिसाली के तत्वावधान में बच्चों के लिये खेल कूद का आयोजन  किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक शाला रिसाली, रूआबांधा ,टंकी मरौदा व प्राथमिक शाला रूआबांधा के बच्चों ने भाग लिया ।  इस कार्यक्रम में सृष्टि जागरण  समिति की अध्यक्षा श्रीमती सृष्टि अग्निहोत्री व ओजस महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ललिता सिंह, किरण यादव ,सुषमा सिंह ,अर्चना सहारे, नीतू साहू, कुमुद ताम्रकार, यशस्विनी साहू, मीरा सोनवानी , कांति वर्मा  उपस्थित थी। शिक्षकों में  टीकम सिंह साहू ,देवेंद्र तिवारी नागेंद्र मरावी, दुर्गा अधिकारी, चंपा देवी चंद्राकर, मैडम खोब्रागड़े ने विशेष योगदान दिया। खेल के उपरांत विजयी  प्रतियोगियों को आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया । पुरस्कार वितरण शाला की प्राचार्य श्रीमती एम बी बंजारे के हाथों प्रदान किया गया ।साथ ही बच्चों को चॉकलेट बिस्किट भी प्रदान किया गया । अंत में संस्था के प्रधान पाठक देवेंद्र तिवारी ने सभी को सहयोग एवं आयोजन की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button