Uncategorized

दस मांगो के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी : डी पी देशमुख

छतीसगढ़ कला परम्परा संस्था ने अपने विभिन्न दस मांगो के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से पहुना रेस्ट हाउस में मुलाकात की । कला परम्परा के प्रमुख डी पी देशमुख ने मुख्यमंत्री को भारत भवन की तर्ज पर छतीसगढ़ कला एकाडमी की मांग रखी । साथ ही साथ छतीसगढ़ी भाषा को स्कूली शिक्षा में लागू करने,एम ए छतीसगढ़ी बेरोजगार डिग्री धारियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने,कलाकारों की पेंशन प्रकिया सरल और कोष बढ़ाने सहित दस मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी । मुख्यमंत्री ने देशमुख जी की बातों को बड़ी सहजता से सुना।इस अवसर पर प्रदेश संयोजक दुर्गा पारकर, नीता देशमुख, रायपुर जिला अद्यकछ रितुराज साहू ,छतीसगढ़ी डिग्री धारी छात्र अजय पटेल,तानसेन आदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button