मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, आवेदन 13 अप्रैल तक

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, आवेदन 13 अप्रैल तक l
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट / 07 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 23 अप्रैल 2025 को बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क के लिए 375 तीर्थयात्री तथा 11 शासकीय अनुरक्षक सहित 386 तीर्थयात्रियों का दल रवाना होगा। जिसमे 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन, परित्यक्ता एवं विधवा शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू ने बताया कि आवेदकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सभी आवश्यक पूर्ति कर आवेदन पत्र संबंधित जनपद पंचायत, नगरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय में दिनांक 13 अप्रैल तक जमा करना होगा। जनपद पंचायत, नगर पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का परीक्षण कर 15 अप्रैल तक कार्यालय संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, कमरा नं. 04, पुराना कम्पोजिट भवन, बिलासपुर में जमा करना होगा।