खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
अपर मुख्य सचिव ने की कलेक्टर, एसपी से चर्चा
दुर्ग, / राज्य शासन के गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगवा ने आज मंत्रालय रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के कलेक्टर, एसपी और जिला जेल अधीक्षक से जेलों की समस्याओं और जीएडी से जिला समिति गठन और कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान एनआईसी दुर्ग में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, एडीएम श्री अरविन्द एक्का एवं जिला जेल अधीक्षक उपस्थित थे।