छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोनिवि अधिकारियों को विधायक की दो टूक

शहर के सभी मार्ग बेहद जर्जर, लोकनि विभाग बैठा है हाथ पर हाथ धरे

दुर्ग। शहर के लगभग सभी मुख्य मार्गों की स्थित बेहद जर्जर हालत में है। नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक तक मार्ग के चौडीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 80 करोड से अधिक का प्रस्ताव बना स्वीकृति दिलाई गई है लेकिन निर्माण कार्य प्रशासकीय प्रक्रिया से गुजरने के बाद प्रारंभ होगा अब जबकि बड़ी परियोजना को स्वीकृति मिल गई है लोनिवि दुर्ग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। बरसात के बाद लोनिवि के अंतर्गत आने वाले सभी मुख्य मार्गों में पैच वर्क, डामरीकरण का कार्य करवाया जाना चाहिए था जिसमे विभागीय उदासीनता स्पष्ट नजर आ रही है। विधायक अरूण वोरा ने अधीक्षण अभियंता ए के चक्रवर्ती से चर्चा कर दो टूक शब्दों में कहा कि जीई रोड, गुरुद्वारा रोड, इंदिरा मार्केट से शहीद चौक, चंडीमंदिर मार्ग में पैच वर्क, साइड लाइनिंग, कैट आई आदि लगवाने का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए। शहर के स्वरूप को बदलने एवं सडकों को लेकर ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा। शासन की तरफ से पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी पर जरूरी ये है कि विभाग चुस्ती से काम करे आम जनों को परेशानी से निजात दिलाने तत्काल कार्य शुरू करें।

गौरतलब है कि विधायक वोरा की पहल से नेहरू नगर चौक से लेकर मिनीमाता चौक तक सडक एवं चौक चौराहों के कायाकल्प के लिए 84 करोड़ की परियोजना हेतु सहमति मिली है जिसके बाद विभाग द्वारा बरसात के बाद कराए जाने डवाले आवश्यक कार्यों को भी नहीं कराया जा रहा जिससे खराब सडकों की लगातार शिकायत आ रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button