राजनांगांव जिला में जन्मे बच्चे का दुर्ग निगम के अधिकारी ने जारी किया बर्थ सार्टिफिकेट

दुर्ग निगम का ऐसा है कारनामा
राजनांगांव जिला में जन्मे बच्चे का दुर्ग निगम के अधिकारी ने जारी किया बर्थ सार्टिफिकेट
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को काण बताओ नोटिस
दुर्ग! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा को 3 दिनों का नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। ई-डिस्ट्रीक्ट पोर्टल से प्राप्त जानकारी अनुसार जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन क्रं0 2301011808007672 आवेदक राजनांदगांव जिला में जन्म लिया है। जिनका जन्म प्रमाण पत्र दुर्ग निगम से जारी किये जाने के कारण स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा दुर्ग सीमा क्षेत्र, जिला अस्पताल दुर्ग, व आस-पास के नर्सिंग होम, व अन्य हास्पीटलों में जन्म लेने वाले बच्चों, व मृतकों का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इस संबंध में आयुक्त बर्मन ने बताया कि ई-डिस्ट्रीक्ट पोर्टल से जानकारी प्राप्त हुई कि राजनांदगांव जिला में जन्म लिये आवेदक के आवेदन पर दुर्ग निगम द्वारा जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी लेने पर पता चला कि वह बात सही है। उन्होंने बताया इस प्रकार की शिकायत मिलने के बाद तत्काल आवेदक के आवेदन को खारिज कर दिया गया। उन्होंने कहा उक्त कृत्य अनुशासनहीनता के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को देखते हुये स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा को 3 दिवस का कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। समाधानकारण जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने पर एक पक्षीय निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंनें बताया इस कार्य में विभाग का कम्प्यूटर आपरेटर श्रीमती दामनी भूवाल नियमों से बाहर जाकर जन्म प्रमाण पत्र जो राजनांदगांव निगम से जारी किया जाना था उसे अपने अधिकारों का गलत उपयोग करते हुये स्वास्थ्य अािकारी को प्रेषित किया। प्रथम दृष्टया कृत्य से उक्त जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम दुर्ग से जारी हुआ। इसकी शिकायत मिलने पर श्रीमती भूवाल किसी अन्य व्यक्ति के साथ चिप्स टेक्नीकल मैनेजर कार्यालय में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति में गाली-गलौज एवं डराया धमकाया गया व हंगामा किया जो अपराधिक कृत्य है । जिसे देखते हुये उसकी सेवा समाप्त करने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।