संयुक्त ठेका कर्मचारी यूनियन ने बोरिया गेट में दिया धरना
भिलाई। बुधवार को संयुक्त ठेका कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में संयंत्र के बोरिया गेट पर एक घंटे का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस भिलाई मजदूर सभा एटक स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स यूनियन ऐक्टू शामिल हुए। ठेका श्रमिकों की मुख्य मांगे एस 1 ग्रेड का वेतनमान दिया जाय, नाइट शिफ्ट करने वाले श्रमिकों को नाइट शिफ्ट अलाउंस दिया जाए, ठेका श्रमिकों को संयंत्र के सभी गेटो से प्रवेश की अनुमति दी जाए, सभी ठेका मजदूरों को कार्य की गारंटी दी जाए, ठेका कंपनी भले बदले पर ठेका कर्मचारी वही होने चाहिए, समय-समय पर प्रमोशन व इंक्रीमेंट दी जाए, सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक न्याय प्रदान की जाए व अन्य कई मांगों को लेकर की गई प्रबंधन को चेताया गया कि यदि मजदूरों की उपरोक्त मांगे नहीं मानी गई तो वे अन्य कदम उठाने बाध्य होंगे। भिलाई श्रमिक सभा की ओर से एचएस मिश्रा, देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रेम सिंह चंदेल, जोगेंद्र राव, राजेश शर्मा, जे के गहीने, एच एन भारती, अशोक पंडा, वी के पांडे, चिन्नयया, वी के पटेल, सीताराम, गुलाब सोनी, सरफु खान, डिकेंद्र यादव, एन के सिंह, मुकेश कुमार, त्रिलोक मिश्रा, रमेश पांडे, शत्रुघ्न, लालदेव गुरमीत सिंह, रमेश चंद्र तिवारी, राम अयोध्या, दीनानाथ चौधरी, योगेश के साथ अन्य सैकड़ों साथी उपस्थित थे।