छत्तीसगढ़
बिलासपुर लोकसभा से युवा भाई विनोद पटेल जी ने लोकसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दिया है ,पटेल जी ने भाजपा सगठन में अपनी बायोडाटा संघठन मंत्री श्री पवन साय जी को पेश कर दिया है भाई विनोद पटेल जी युवा है ,जो बहुत ही सरल स्वभाव के है युवाओं के बीच मे उनकी बहुत ही अच्छा है समाज सेवा में हमेशा आगे खड़ा होने वाला है ,लोगो की सेवा करने के लिये भी आगे रहते है युवा है इस लिए लोगो का भी कहना है कि भाई विनोद पटेल जी को टिकिट मिलना चाहिए लोगों ने भी बतलाया कि हिन्दू धर्म के लिये भी लोगों को जगाना हिंदू धर्म के प्रति हमेशा आगे रहना पटेल जी का देख लोग जो हैं बहुत ही खुशी जता रहे हैं,इस लिए लोगो का कहना है भाई विनोद पटेल जो को टिकिट मिलने पर जीत सुनिश्चित माना जा रहा है इस लिए बिलासपुर लोकसभा में इनकी प्रबल दावेदार माना जा रहा है ,लोगो के बीच मे ।
