स्कूलों में अभियान चलाकर विद्यार्थियों को किया जागरूक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240207-WA0038-780x470.jpg)
चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने किया बच्चों को जागरूक
कवर्धा, 07 फरवरी 2024। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला बरपेलाटोला में जाकर स्कूली बच्चों के साथ मिलकर चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
परियोजना समन्वयक ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घंटे चलने वाली निःशुल्क फोन आउटरीच सेवा है ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है कोई भी अनाथ, बेसहारा, लावारिस, घुमंतू, गुमशुदा, बाल श्रम, बाल विवाह से संबंधित बच्चों की सुरक्षा के लिए एवं मदद के लिए निशुल्क नंबर 1098 पर फोन कर सकते हैं। बच्चों को सेफ टच एवं अनसेफ टच के बारे में जानकारी दिया कोई भी व्यक्ति अनसेफ टच कर रहे हैं तो अपने विश्वनीय व्यक्ति को जाकर जरूर बताए। जागरूकता कार्यक्रम में महेश निर्मलकर परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, शारदा निर्मलकर सुपरवाइजर, आरती यादव सुपरवाइजर एवं स्कूल के सभी शिक्षक, बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित रहे।