महतारी वंदन योजना के संबंध में आवश्यक सहयोग/समाधान के लिए जिला स्तर पर हेल्प लाईन नंबर जारी
जिला स्तर का हेल्प लाईन नंबर 7646965061, 7869870005 है
कवर्धा, 05 फरवरी 2024। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भमिका सुदृण करने महतारी वंदन योजना 2024 की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने महतारी वंदन योजना के संबंध में आवश्यक सहयोग और समाधान के लिए जिला स्तर पर हेल्प लाईन नंबर जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार जिला स्तर पर जिला समन्वयक श्री महेश निर्मलकर एवं उनके सहयोगी अपने कार्य के साथ-साथ उक्त कार्य करेंगे। जिला स्तर का हेल्प लाईन नंबर 7646965061, 7869870005 है।
जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने आपत्तियों के निराकरण के लिए निराकरण समिति का गठन भी किया है। विकासखंड कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला और सहसपुर लोहारा के लिए संबंधित जनपद सीईओ, तहसीलदार, परियोजना अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगरीय क्षेत्र कवर्धा, पंडरिया, पाण्डातराई, पिपरिया, इंदौरी बोड़ला और नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के लिए संबंतिध तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी परियोजना अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।