Uncategorized
7व 8 जनवरी को दो दिवसिय सत्संग समारोह होगा आयोजन : कबीर आश्रम बोहारडीह

पाटन – कबीर आश्रम बोहारडीह के तत्वाधान में 7व 8 जनवरी को दो दिवसिय सत्संग समारोह का आयोजन किया जायेगा । संत निवारण दास ने बतलाया कि प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय संत्संग का आयोजन रायगढ की सुश्री ज्योति साहेब द्वारा 7 व 8 जनवरी को सुबह 11 से 2 बजे प्रवचन व भजन व 8 जनवरी को प्रवचन भजन के बाद संतों की भेंट बंदगी व भोजन भंडारा का कार्यक्रम आयोजित है । इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से किशनलाल साहू प्रेमलाल साहू केजूराम साहू महेश साहू दानेश्वर साहू सहित ग्रामवासियो की विशेष सहयोग रहेगा !