छत्तीसगढ़

गाली देकर भागे बदमाश, युवक ने पीछा कर रोका तो डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

 

 सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ जांजगीर- . छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक युवक की हत्या कर दी गई। कुछ बदमाशों ने सिर्फ वजह से इस अपराध को अंजाम दिया क्योंकि मृतक ने उन्हें गाली से मना किया था। चांपा के राजापारा की पान दुकान के पास खड़े युवक को बादक सवार बदमाश गाली देकर आगे निकल गए। इसका विरोध करने वह युवक उनके पीछे गया। कुछ ही दूरी पर उसने आरोपियों को रोका। दोनों पक्षों में विवाद इस कदर बढ़ा कि आरोपियों को डंडे से पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान आशुतोष देवांगन के तौर पर की गई।चांपा थाना प्रभारी राजेश चौधरी ने बताया कि बाइक में जा रहे युवकों ने आशुतोष को चिढ़ाने वाले अंदाज में गाली दे दी। आरोपी हनुमान धारा की ओर बढ़ गए। इससे नाराज आशुतोष देवांगन उन युवकों का पीछा किया। कुदरी मोड़ के पास उसने युवकों को रोका। यहां पर फिर युवकों के साथ आशुतोष का विवाद हुआ। इससे नाराज होकर युवकों ने आशुतोष के सिर में प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही आशुतोष की मौत हो गई।इस मामले में पुलिस ने खिलेश्वर खांडे, पप्पू जाटवर, रवि भार्गव, अमन लहरे, वीरेंद्र कुमार खरे और कलेश्वर को हिरासत में लिया है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button