देश दुनिया
बजट से ठीक एक दिन पहले मोदी सरकार ने दिया तोहफा… घर के हर सदस्य पर पड़ेगा असर
केंद्र की मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश करने से ठीक एक दिन पहले बड़ा तोहफा दिया है. इसका असर घर के हर सदस्य पर कभी न कभी पड़ेगा और इसका लाभ उन्हें होगा. मोदी सरकार ने मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले मुख्य कंपोनेंट्स पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की है.
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले कई पार्ट्स पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को घटा दिया है. यानी कस्टम ड्यूटी कम होने से मोबाइल फोन बनाने की लागत में कमी आएगी, जिसका फायदा एंड यूजर यानी आम जनता को हो सकता है. केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन कंपोनेंट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. (Budget 2024)
सस्ते होंगे मोबाइल के ये पार्ट्स (Budget 2024)
- बैटरी कवर
- फ्रंट कवर
- मिडल कवर
- मेन लेंस
- बैक कवर
- GSM एंटिना
- PU केस
- सीलिंग गैसकेट
- सिम सॉकेट
- स्क्रू
- प्लास्टिक और मेटल से बने अन्य मैकेनिकल आइटम