छत्तीसगढ़

भाजपा की सरकार आते ही प्रशासन की सख्ती, लगभग 100 एकड़ में अवैध प्लाटिंग कर बनाई जा रही थी कॉलोनी, चला बुलडोजर

तखतपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही बुलडोजर कार्रवाई तेजी से चल रही है. अवैध कब्जा कर बनाए गए दुकानों और घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज बिलासपुर के तखतपुर विकासखंड में अब प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है. ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ जमीन में अवैध तरीके से प्लाटिंग कर किये जा रहे कॉलोनी के निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया है. इस बुलडोजर कार्रवाई से अवैध कॉलोनी वालों में दहशत का माहौल है.जानकारी के अनुसार, तखतपुर विकासखंड के ग्राम मेंड्रा, सैदा, घुरू में लगभग 100 एकड़ में अवैध तरीके से प्लाटिंग किया जा रहा था. इसे बिना टी & सी और रेरा की अनुमति के कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा थाजिला प्रशासन के बार-बार नोटिस के बाद भी अवैध प्लाटिंग किया जा रहा था और अवैध कॉलोनी धारियों के हौसले बुलंद हो रहे थे. जिसके बाद एसडीएम वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ ने सख्ती से कार्रवाई करने जिला प्रशासन की टीम के साथ बुलडोजर पहुंचे. जहांअवैध कॉलोनी की कच्ची और सीसी सड़कें बुलडोजर से खोदी जा रही है.

Related Articles

Back to top button