हिन्दू कैलेंडर में 11 वां महीना यानि माघ पूर्णिमा के बाद शुरू होता है. इस साल माघ महीना 26 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा. ऐसे में इस महीने कौन से व्रत और त्योहार आने वाले हैं इसके बारे में आर्टिकल में बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं सकट चौथ, मौनी अमावस्या, षटतिला एकादशी, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा, जया एकादशी, प्रदोष व्रत, विनायक चतुर्थी, जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार किस तारीख को हैं.
षटतिला एकादशी (6 फरवरी मंगलवार)
बुध प्रदोष व्रत (7 फरवरी, बुधवार)
माघ मासिक शिवरात्रि (8 फरवरी, गुरुवार)
मौनी अमावस्या (9 फरवरी, शुक्रवार )
माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ (10 फरवरी, शनिवार)
माघी विनायक चतुर्थी (13 फरवरी, मंगलवार
सरस्वती पूजा, बसंत पंचमी (14 फरवरी, बुधवार)
भीष्म अष्टमी, रथ सप्तमी, नर्मदा जयंती (16 फरवरी, शुक्रवार )
माघ मासिक दुर्गाष्टमी (17 फरवरी, शनिवार)
जया एकादशी (20 फरवरी, मंगलवार)
बुध प्रदोष व्रत (21 फरवरी, बुधवार)
प्रमुख त्योहार शुभ मुहूर्त
सकट चौथ – Sakat chauth 2024 date and muhurat
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की सकट चौथ का शुभारंभ 29 जनवरी को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर होगा जिसका समापन 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा.
बसंत पंचमी – Kab hai basant panchami
बसंत पंचमी 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन यानी 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि पड़ने के कारण बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाई जाएगी. बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.