खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दर्शकों को हंसी से लोट पोट करने वाली विशुद्ध पारिवारिक फिल्म दुल्हा राजा 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में एक साथ हो रही है रिलीज

दर्शकों को हंसी से लोट पोट करने वाली विशुद्ध पारिवारिक फिल्म दुल्हा राजा 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में एक साथ हो रही है रिलीज

भिलाई। दर्शकों को हंसी से लोट पोट करने वाली विशुद्ध पारिवारिक फिल्म दुल्हा राजा आगामी 26 जनवरी को भिलाई के चन्द्रा और दुर्ग के अप्सरा टॉकीज सहित पूरे प्रदेश में एक साथ रिलीज होने जा रही है। फिल्म दुल्हा राजा के गाने और ट्रेलर सोशल मीडिया पर अब ट्रेंडिंग में आ चूका है, अगर सभी रील्स की ही बात करें तो लगभग 50 लाख व्यूज से भी ज्यादा आ चुके हैं , फिल्म के हर गाने को लाखों में देखा जा रहा है , और रोजाना व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं , साथ ही फिल्म के ट्रेलर ने धूम मचा रखा है एक ही दिन में एक लाख व्यूज जाने के बाद अब विवरशिप लाखों में जा चुकी है सभी कलाकारों के इंटरव्यूज अब सोशल मीडिया में अरण्य सिनेमा के चैनल में देखे जा सकते हैं ।

अरण्य सिनेमा के बैनर तले इस साल की सबसे बड़ी कैनवास की फिल्म दूल्हा राजा  का निर्माण किया गया है , जिसके निर्माता निर्देशक राज वर्मा हैं , छत्तीसगढ़ी सिनेमा में हर विधा में दखल रखने वाले राज वर्मा की यह चौथी फिल्म है, राज वर्मा लेखन से लेकर सिनेमा चलाने तक का अनुभव रखते हैं , बतौर अभिनेता नृत्य में पारंगत हैं और कराटे के मास्टर रहे हैं , अभिनेता के तौर पर सलुलाइट सिनेमा में भी काम कर चुके हैं, इस फिल्म को सिनेमाघरों में छत्तीसगढ़ की जनता 26 जनवरी से देख पाएंगे , इस फिल्म के गाने और ट्रेलर स्क्र्य म्यूजिक छत्तीसगढ़ में रिलीज़ की गयी है जिसे जनता से खूब सारा प्यार मिल रहा है, जिसे लाखों में व्यूज मिले हैं । इस फिल्म में आठ अलग अलग विधा के खूबसूरत गाने हैं , जिसमे कर्मा , बिदाई , गोद भराई , मेहंदी , जस गीत , रैप सांग , के साथ राज गीत जैसी पारम्परिक छत्तीसगढ़ महतारी जैसा गाना भी है।

इस फिल्म में जहां दुल्हा राजा यानि हिरो की भूमिका में राज वर्मा है वहीं उनकी दुल्हनिया यानी हिरोईन  काजल सोनबेर है। इस फिल्म की और भी खासियत है कि इसमें छॉलीवुड के मशहूर 20 स्टार एक साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते दिखेंगे। इसके अलावा छॉलीवुड की पहली सुपरहीट फिल्म मोर छइंहा भुइंया के सुपर खलनायक गिरधारी पांडे यानि मनमोहन सिंह ठाकुर करीब 12 सालें के बाद फिर से खलनायकी की दुनिया में वापसी करने जा रहे है। तो प्रदीप शर्मा ने  जमीनदांर का जबर्दस्त रोल किया है, इसमें एक साथ उनके कई अलग अलग रूप दशकों को देखने को मिलेगा। जबकि छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के अभिनेता शमशीर सिवानी इस फिल्म में मजदूर किसान का रोल अदा किया है। जबकि कमेडी का तडका इसमें छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के सुपर कमेडियन संजय महानंद, हेमलाल कौशल और शैलेन्द्र भ_ ने लगाया है। इसके अलावा इस फिल्म में और प्रमुख रोल में अंशु दास मानिकपुरी, उपासना वैष्णव, अनुराधा दुबे, क्रांति दीक्षित, सोहैल खान, मनीषा वर्मा, दिव्या नागदेवे, राखी सींग , राकेश यादव , अनुपम वर्मा, प्रकाश साहू , राजू शर्मा शामिल हैं।  फिल्म की कथा , पटकथा , संवाद – राज वर्मा ने लिखा है , संगीत – सुनील सोनी का है गीतकार सूर्यकांत तिवारी , दिलीप पटेल , चंद्रप्रकाश भारद्वाज ने लिखा है गाना – सुनील सोनी , अनुराग शर्मा , हिरेश सिन्हा , चंपा निषाद , अनुपमा मिश्रा , कंचन जोशी ने गाया है , गानों की रिकॉर्डिंग मिलन स्टूडियो कटक में हुआ है  फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के परसदा गांव में ही हुई है फिल्म का निर्देशन राज वर्मा ने किया है , कैमरा तोरण राजपूत ने चलाया है , गानों की कोरिओग्राफी चन्दन दीप , राकेश यादव , नंदू तांडी और संजू तांडी ने किया है , एक्शन तंबी का है , फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम श्रेष्ठ स्टूडियो रायपुर में नीरज वर्मा के द्वारा किया गया है।

फिल्म के निर्देशक राज वर्मा ने बताया फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है , ये एक पूरी तौर पर कमर्शियल फिल्म है यानि दर्शकों के पुरे पैसे वसूल होने की गारंटी, छत्तीसगढ़ में लगातार लव स्टोरी पर फि़ल्में बन रही है पर इस फिल्म से बहुत समय पश्चात छत्तीसगढ़ की जनता को एक कॉमेडी से भरपूर सामाजिक परिवेश की फिल्म देखने को मिलेगा साथ ही फिल्म में दहेज़ कुप्रथा के खिलाफ एक सकारात्मक सन्देश भी दिया गया है ऐसा पहली बार है जब फिल्म में एक साथ छत्तीसगढ़ी सिनेमा के बीस से अधिक बड़े बड़े कलाकरों ने काम किया है फिल्म के निर्माता राज वर्मा ने बताया की फिल्म का वितरण स्नह्र सिने मीडिया के माध्यम से किया जायेगा, फिल्म के मार्केटिंग हेड लकी रंगशाही हैं।

Related Articles

Back to top button