Uncategorized

*जिला पंचायत की बैठक में सभापति अंजू बघेल ने नवागढ़ विधानसभा के उठाये विभिन्न मुद्दे*

बेमेतरा:- बेमेतरा जिला पंचायत में जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल व जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा के द्वारा संचार संकर्म समिति की बैठक हुई जिसमें पी.डब्ल्यू.डी से एस.डी.ओ, आर.इ.एस से ई. एवं पी.एम.सड़क से ई. सर्व शिक्षा अभियान से ए.डी.ओ

सीएम सड़क से एस.डी.ओ उपस्थित रहें।

सड़क निर्माण में गुणवत्ता, जाँच के निर्देश, ग्राम गोढ़ीकला, धनौरा व मेड़की सड़क एवं चाकापेंड्रा, गाड़ामोड़, प्रतापपुर सड़क में कितने लोगों को मुआवजा मिला व कितने लोगों का शेष व अन्य सड़क निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव पारित व मांग की।

जिसमें सड़क के निर्माण में गुणवत्ता सहित विभिन्न मुद्दा उठाया गया और जिला पंचायत सभापतियों के द्वारा प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के अंतर्गत बन रहें सड़कों का जाँच किया गया जिसके बाद आनन फानन में रोड को उच्च गुणवत्ता वाला बनाने का प्रयास किया। कठौतिया-बटुआ कांपा रोड के जांच के लिए जांच टीम आ रही हैं।

 

*सड़क निर्माण में कृषकों के जमीन का मुआवजा में देरी का कारण व कितने लोगों को मुआवजा मिला उसका भी मुद्दा उठाया गया*

 

नवागढ़ विधानसभा के विभिन्न गांव में मुआवजा देने में देरी को लेकर भी जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल के द्वारा मुद्दा उठाया गया ग्राम गोढ़ीकला धनौरा से मेड़की पहुंच मार्ग चाकापेन्ड्रा, गाडामोर से प्रतापपुर सड़क निर्माण एवं जुनी सरोवर सड़क निर्माण में मुआवजा में देरी व मुआवजा कितने लोग को मिला उसके विषय में भी अधिकारीयों से जानकारी माँगा गया है। अधिकारयों को जल्द ही मुआवजा हितग्राहियों तक पहुंचाने का सख्ती से निर्देश दिया गया।

 

*सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर भी उठाया गया मुद्दा*

 

जूनी सरोवर सड़क निर्माण में गुणवत्ता व सड़क की जाँच को लेकर भी मुद्दा उठाया गया व जाँच का मांग किया गया व साथ ही सभापतियों के द्वारा विभिन्न ग्रामों में घूमकर सड़क का जाँच किया गया साथ ही कठौतिया बटुआ कांपा रोड के जांच के लिए जांच टीम आ रही हैं। उसका भी जानकारी दिया गया जिसके कारण आनन फानन में रोड को उच्च गुणवत्ता वाला बनाने का प्रयास किया गया।

 

*सड़क निर्माण व विभिन्न कार्यों के लिए प्रस्ताव पारित व मांग*

 

भाजपा शासनकाल के तेरह सड़क जो सन 2016-17 में स्वीकृत हुए है। कुरूवा रोड सहित सभी पेडिंग रोड को प्रारंभ करने प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही मुरकुटा से मुर्रा होते हुए नेशनल मार्ग तक रोड का संधारण का भी मांग किया गया। ग्राम बदनारा से ग्राम मेढ़की तक अति जर्जर रोड को बनवाने का मांग किया गया। ग्राम बुंदेला से बिनैका रोड़ बनवाने का मांग किया गया साथ ही आर.इ.एस के द्वारा चार लाख का गौठान में कूड़ा रखने का बनाया जा रहा है। जिसको सरपंच के माध्यम से बनवाने का प्रस्ताव लिखवाया गया। इसी प्रकार 800000 के अतिरिक्त कमरा बनवाया जा रहा है शिक्षा विभाग के द्वारा इसको भी सरपंच को देने की मांग और प्रस्ताव पारित किया गया।

Related Articles

Back to top button