छत्तीसगढ़

ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लेकर कुछ कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लेकर कुछ कार्य किया जायेगा।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर:- रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लेकर कुछ कार्य किया जायेगा । यह कार्य दिनांक 21 एवं 22 जून, 2023 (02 दिन) तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।

इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली गाडियां :-
1) दिनांक 22 जून, 2023 को रायपुर एवं विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 21 जून, 2023 को दुर्ग एवं विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 /18529 विशाखापटनम-दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द की गई है ।

देरी से चलने वाली गाड़ी :-

1) दिनांक 22 जून, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनिट देरी से चलेगी ।
2) रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

Related Articles

Back to top button