कोटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही.
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर/कोटा
नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी – राज मानिकपुरी पिता रामदास मानिकपुरी उम्र 22 साल साकिन कोटसागरपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग)
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा जिले में महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में तथा थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग नवरंग के नेतृत्व में नाबालिक बालिका से बलात्कार करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस द्वारा आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया।
विवरण – प्रार्थी दिनांक 20.01.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़की उम्र 14 साल को राज मानिकपुरी द्वारा बहला फुसलाकर बलात्कार करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान 24 घंटे के अंदर आज दिनांक 21.01.2024 को आरोपी राज मानिकपुरी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस. नवरंग, राजकुमार प्रसाद, अखिलेश पारकर, संजय श्याम, स्वाति बंजारे विशेष योगदान रहा है।