छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिलेभर के मंदिरों में चल रही साफ-सफाई। रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव को लेकर शहर से गांव तक लोगों में अभूतपूर्व उत्साह। गांवों में निकाली जा रही प्रभात फेरी, रामोत्सव की तैयारियां जोरो पर।

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 9691444583
बिलासपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जिले के मंदिरों और तीर्थ स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर से लेकर गांवों तक लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। पूरा बिलासपुर जिला श्री राममय हो गया है। जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीण जन बड़े उत्साह से मंदिरों में साफ सफाई कर रहे हैं। गांवों में दीवाली सा माहौल है।
शासन की मंशानुरूप जिले में मंदिर परिसरों की सफाई के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए हैं। जिसके परिपालन में जिले के सभी ग्राम पंचायत के मंदिरों व सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा में बड़ी संख्या में जन भागीदारी की जा रही है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं, युवा एवं ग्रामीणजन, जन प्रतिनिधि व स्कूली बच्चे व अधिकारी, कर्मचारी उत्साह से भाग ले रहे हैं। गांवों में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। गांवों में प्रभात फेरियां निकाली जा रही है। लोग दिए जला रहे हैं। जगह जगह श्री राम भगवान के भजन गाएं जा रहें हैं। जिले में चारों ओर उत्साह और खुशहाली है। ऐसा लग रहा है, जैसे हमारा बिलासपुर अयोध्या हो गया है। कहीं दिया खरीदते लोग, तो कहीं प्रभात फेरी, कहीं मंदिर एवं देवालयों में घंटियों एवं प्रार्थना की मंगल ध्वनि सुनाई दे रही है। नन्हे बच्चे प्रभु श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान की वेशभूषा एवं परिधान में नजर आ रहे हैं। बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्ग सभी इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button