थाना कोटा की कार्यवाही जिला बिलासपुर
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर/कोटा
🔶 थाना कोटा पुलिस द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्रवाही
🔶 02 प्रकरण में 02 आरोपीयों के कब्जे से कुल 20 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 18.01.2024 के संध्या एंव 19.01.2024 को थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग को अलग – अलग सूचना मिला की साजापाली एवं नेवरा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया।जहां आरोपी बिहारी लाल धनुहार पिता वीर सिंह धनुहार उम्र 34 साल साजापाली के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब तथा राजकुमार खांडे पिता स्व. मोहित कुमार खांडे उम्र 36 साल साकिन नेवरा के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब दोनों आरोपीयों के कब्जे से कुल 20 लीटर महुआ शराब जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग, ओमकार बंजारे, नीलाकर सेठ, भोप साहू, जलेश्वर साहू, संजय श्याम, पूर्णिमा सिदार का सराहनीय योगदान है।