छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा
मस्तूरी के ग्राम बहतरा, भटचौरा, बसहा,और ऊडांगी, में पहुंची मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर – मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम बहतरा, भटचौरा, बसहा,और ऊडांगी में विकसित भारत यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, वन अधिकार पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, आवास योजना एवं राशन कार्ड का लाभ, लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा रहा है। लाभांवित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से उनके जीवन एवं परिवार कल्याण में आये सुधारों व मिले लाभों की जानकारी साझा किया। शिविर में योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आये वेन का स्वागत समिति एवं पंचायत द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिविर में 309 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 855 लोगों का टीबी जांच, 606 लोगों का शुगर जांच एवं 362 लोगों का सिकलसेल जांच किया गया। विकासखंड मस्तूरी में अभी तक लगभग 1 लाख 49 366 लोगों ने शिविर का लाभ लिया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी , जनपद पंचायत पदाधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच और सचिव, जनपद पंचायत के स्टॉफ एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button