छत्तीसगढ़
अत्यंत हर्ष का विषय है कि महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्विद्यालय उज्जैन में दिनांक 13-14 तक सप्तमयुवामहोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें प्रथम दिवस शास्त्रार्थ, वाद-विवाद, आशुभाषण, काव्यपाठ, रंगोली, श्लोकन्त्याक्षरी, बॉलीबाल आदि तथा द्वितीय दिवस गोलक्षेपण, चक्रक्षेपण, हास्यनाटिका, नृत्य आदि स्पर्धाएं आयोजित हुई जिसमें प्रथम दिवस शास्त्रार्थ स्पर्धा में विश्वविद्यालय अध्यापन विभाग के छात्र शुभांक शर्मा ने व्याकरणविभाग से वृत्तिविचार विषय पर शास्त्रार्थ कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान सहित स्वर्णपदक प्राप्त किया तथा प्रश्न मंच में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति ने प्रशस्ति पत्र तथा स्वर्णपदक प्रदान कर सम्मानित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अलग-अलग महाविद्यालयों के छात्रों ने बढ़ चढकरभाग लिया।
