छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम खड़ौदा खुर्द में भगवान शिव, हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की
उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
कवर्धा, 14 जनवरी 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम खड़ौदा खुर्द में भगवान शिव और हनुमान मंदिर पहुंचकर श्रीफल और पूष्प अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा शिव-हनुमान में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री निर्मल द्धिवेदी, श्री ईश्वरी साहू, पार्षद श्री रिंकेश वैष्णव, श्री खिलेश्वर साहू, श्री अमर कुर्रे, श्री सनत साहू, श्री रामकुमार ठाकुर, श्री मयंक गुप्ता, श्री हेमचंद चंद्रवंशी, श्री सोनू ठाकुर सहित जनप्रतिनिधियों ने भी पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।