बिलासपुर पुलिस पहुँची ज़िले के दूरस्थ ग्राम लगाया जन चौपाल
➡️मस्तूरी पुलिस द्वारा ग्राम बेलटूकरी में पुलिस जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
➡️ जनचौपाल का उद्देश्य आमजन और पुलिस के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना है, ताकि ग्रामीण अपनी समस्याएं बिना संकोच के पुलिस के सामने रख सके
➡️जनचौपाल में लगभग 100 ग्रामीण एवम् प्रबुद्ध जन हुए शामिल
➡️ ग्रामीणों के द्वारा जन चौपाल में अपनी समस्याएँ, माँगे व सूचनाएँ दी गई जिस पर त्वरित कार्यवाही की गई
➡️ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर जन चौपाल की हुई शुरुआत
➡️चौपाल कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय), थाना प्रभारी मस्तूरी एवं स्टाफ, वरिष्ठजन, मीडिया पर्सन, ग्राम बेलटूकरी के सरपंच, उपसरंपच, प्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन रहे उपस्थित
➡️ निजात अभियान तहत नशे से दूर रहने की दी गई हिदायत
➡️ साइबर फ्रॉड, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों,सोना चांदी साफ करने के नाम पर ठगी करने वाले, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, नाबालिग बच्चों के कानून के संबंध के किया गया जागरूक
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा आम जन और पुलिस के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से जन चौपाल लगाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत आज मस्तूरी थाना क्षेत्र के बेलटूकरी गाँव से शुरुवात की गई। मस्तूरी थाना के ग्राम बेलटूकरी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा (ग्रामीण) के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार की उपस्थिति में पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किय गया जिसमें आम जन की समस्याएं सुनी गई , उनका त्वरित निराकरण किया गया । ग्रामीण जनो को नशाखोरी के दुष्परिणाम, नशे के विरूद्ध जागरूक कर यातायात नियमो के प्रति गंभीर होने, सामान्य कानून संबंधी तथा सायबर फ्राड के बारे में जानकारी दिया गया। जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों से समस्याएँ, माँगे व सूचनाएँ दी गई जिस पर त्वरित कार्यवाही की गई । अन्य विभाग से संबंधित शिकायत को समन्वय बनाकर शीघ्र निराकरण हेतु कहा गया तथा पुलिस विभाग के लिये प्राप्त इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)महोदय, थाना प्रभारी, वरिष्ठजन, मीडिया पर्सन और बेलटूकरी के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।