बिना थके बिना रुके रक्तदान कर रहे घनश्याम श्रीवास
तखतपुर जहां समाज में भाई अपने सगे भाई का खून कर देता है,
वही तखतपुर निवासी मंशा राम श्रीवास सुपुत्र घनश्याम श्रीवास जिनका ब्लड ग्रुप AB+है! उन्होंने 2014 को प्रथम बार ब्लड डोनेट बिलासपुर में स्वैच्छिक रक्तदान किया था! एक जरुरतमंद मरीज के लिए किया था उनके बाद लगातार बिना रूके बिना थके रक्तदान का पुनीत कार्य चला रहा हैं उसी कड़ी में उन्होंने सृष्टि हॉस्पिटल बिलासपुर में एडमिट पेशेंट थैलेसीमिया मेजर के लिए आशीर्वाद ब्लड सेंटर बिलासपुर पहुंचकर अपना 24 वां रक्तदान किया है!
उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया रक्तदान करने से शरीर के उपर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ते है बल्कि रक्तदान करने के बाद रक्तदाता स्वस्थ अनुभव करता है!
उन्होंने अपील की है कि सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करें और अनजान को जीवन दान देने में अपना योगदान दे युवाओ से अपील करते हुए ये भी कहा है कि पिछले 9 वर्ष पहले हमने युवाओ से मिलकर सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के नाम बनाइ थी जो कि आज संस्था पूरे राज्य में कार्य कर रहीं हैं इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लोगों को ज़न जागरूकता करने के लिए लगातार रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन भी करते रहते हैं इस प्रकार युवाओ को अपील करते हुए बताया कि पंजीकृत संस्था सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के तत्वावधान में आपके नगर तखतपुर में थैलेसीमिया ब्लड कैंसर दुर्घटना से पीड़ित लोगों के लिए निःशुल्क खून जांच परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी- दिन रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्थान साँस्कृतिक भवन तखतपुर में रखा गया है आप भी रक्तदान करें जरुरतमंदों के लिए आपको शायद पता न हो हमारे भारत मे कितने ब्लड कैंसर सिकलसेल थैले सीमिया जैसे बीमारी से पीड़ित है जिनके जीवन दाता आप है मैं हूं और हमारे जैसे रक्तदाता है! आप रक्तदान करने के लिए सादर आमंत्रित है कृपया अपने परिचितों और साथियों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवा कर रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे सहयोग करे