होली पर्व को लेकर चौंकी जयंत में शांति समिति की बैठक संपन्न

होली पर्व को लेकर चौंकी जयंत में शांति समिति की बैठक संपन्न
सिंगरौली। रंगों का त्योहार होली को लेकर रविवार की शाम जयंत चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द्र के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
जिसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रशासन से त्यौहार के मौके पर शराब पीकर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्यवाही करने का अनुरोध किया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामे का बड़ा कारण बनता है। इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें ।
इसके अलावा व्यापार मंडल के अध्यक्ष इरफान खान ने हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की। जिस पर चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। वही चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया ने बैठक के माध्यम से सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को हाई स्पीड बाइक ना दें।
अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील भी की। इसके अलावा चौकी प्रभारी ने आम लोगों से त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने में सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि होली का पर्व महान पर्व है इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग करके खुशी मनाते हैं।
वही चौकी प्रभारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो जेल भेज दिया जाएगा ।होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है ।किसी भी प्रकार की कोई गलतियां घटना या अपराध ना हो उस की उचित व्यवस्था की गई है। शांति समिति की बैठक के समाप्त होने पर चौकी प्रभारी ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की अग्रिम बधाई दी।
चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुए शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष इरफान खान,राम शुभग कुशवाहा पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 15,असलम अली , मो.मुस्तकिम जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सच्चिदानंद यादव, जितेंद्र सिंह, मोनू यादव,जेपी निगम,राजू विश्वकर्मा, के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक रहे मौजूद।