छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रथम पिपरिया आगमन पर पारम्परिक संस्कृति राउत नाचा, बाजे-गाजे और रिति-रिवाजों से हुआ आत्मीय स्वागत

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा नगर पंचायत पिपरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए

शराब की अवैध बिक्री, सूखा नशा और मादक पदार्थो सहित नशे की इंजेक्शन बिक्री पर होगी कड़ी कार्यवाही-उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा

कवर्धा, 11 जनवरी 2024। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रथम पिपरिया आगमन पर नगरवासियों ने छत्तीसगढ़ की पारम्परिक संस्कृति राउत नाचा, बाजे-गाजे और रिति-रिवाजों से आत्मीय स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान नगर पंचायत पिपरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सहित कबीरधाम जिले में शराब की अवैध बिक्री, सूखा नशा की बिक्री और मादक पदार्थो सहित नशे की इंजेक्शन कि बिक्री पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। इस काम मे लगें लोगो पर कार्यवाही करने के निर्देश संबधित अधिकारी को दिए गए है। उन्होंने कहा कि शराब की अवैध बिक्री, सूखा नशा, मादक पदार्थों सहित नशे की इंजेक्शन बिक्री की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक को फोन कर सूचना दे, ताकि इन सब कार्य करने वालों पर लगाम लग सके। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू, श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चन्द्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवंशी, श्री पोखराज सिंह परिहार, श्री कैलाश चंद्रवंशी, पूर्व नगर पंचातय अध्यक्ष श्री विक्की अग्रवाल श्री मुकेश अग्रवाल, श्री सीताराम साहू, श्री ईश्वरी साहू श्री भुनेश्वर चंद्राकर, श्री क्रांति गुप्ता, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, श्री मनिराम साहू, श्री उमंग पाण्डेय, श्री खिलेश्वर साहू, श्री रामप्रसाद बघेल, श्री अमर कुर्रे, श्री सचिन गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठगण, महिलाएं, ग्रामीण, युवा उपस्थित थे।

प्रभु श्री राम चन्द्र जी के आयोध्या मंदिर में विराजमान होने पर घरों में दिया जलाकर मनाएं दीपावली

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि आगामी 22 जनवरी 2024 को हम सबके आराध्यदेव मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम चन्द्र जी आयोध्या में घर अर्थात अपने मंदिर में विराजित होने जा रहें है। उन्होंने कहा कि अपने-अपने घरों में दिया जलाकर, दीपावली मनाकर इस उत्सव में भाग ले। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के लोगो को भगवान राम लला का दर्शन कराने के लिए आयोध्या दर्शन तीर्थ यात्रा योजना बनाया है। इस योजना के तहत हम अपने राज्य के माता, बहनों, बुजुर्गो को राम जन्म भूमि अयोध्य्या में प्रभु राम मंदिर का दर्शन कराएंगे।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने नगर पंचायत पिपरिया के बाजार चौक स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन भारत और भारतीयता के लिए समर्पित था। भारत की एकात्मता और अखंडता के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदान को यह देश सदैव स्मरण करेगा। उन्होंने कहा कि वह भारत के उद्योग और खाद्य नीति के मार्गदर्शक थे।

उपमुख्यमंत्री का डड़सेना कलार और केशरवानी समाज ने किया अभिनंदन

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रथम पिपरिया आगमन पर डड़सेना कलार और केशरवानी समाज ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। स्वागत के लिए उमड़े जनसैलाब के द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के पिपरिया आगमन पर फूलमालाओं और अतिशबाजी के साथ उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।

Related Articles

Back to top button